Indian Railways:निजी कंपनियां चला सकेंगी Passenger Trains,पूरी करनी होंगी ये शर्तें | वनइंडिया हिंदी

2020-07-02 1

Indian Railways has opened doors for private companies to operate passenger train service. A press release has been issued by the Ministry of Railways, in which it has been said that private companies will be able to operate the train on 109 destination routes in the country. There is a possibility of investment of 30 thousand crores. This is the first time that Indian Railways has invited private companies to operate passenger trains.

भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सर्विस ऑपरेट करने के लिए प्राइवेट कंपनियों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. रेल मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमे कहा गया है कि देश में 109 डेस्टिनेशन रूट पर प्राइवेट कंपनियां ट्रेन ऑपरेट कर पाएंगी. इसमें 30 हजार करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट की संभावना है. यह पहला मौका है जब पैसेंजर ट्रेन के संचालन के लिए भारतीय रेलवे ने प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया है

#IndianRailways #PassengerTrains